रांची:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का दूसरा चरण 15 से 30 सितंबर 2020 तक राज्य के 10 जिलों में चलाया जाएगा. इन जिलों में बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहेबगंज, सरायकेला शामिल है.
राज्य के 10 जिलों में 62 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने की तैयारी, घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा
राज्य के 10 जिलों में 62 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने की स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है. इसके तहत अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा.
इस दौरान 1 से 19 वर्ष के 62,78,937 (बासठ लाख अठत्तर हजार नौ सौ सैंतीस) बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने आरसीएच कार्यालय, नामकुम में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से इन जिलों के अधिकारियों से इस अभियान की तैयारी को लेकर समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पूर्व में पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार जल्द से जल्द पूरा करें. संबंधित जिलों में दवा का पूरा स्टॉक रखा जाए. कंटेनमेंट एवं बफर जोन में कृमि मुक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-तीन पहाड़ी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, भीड़ भाड़ वाले इलाके से काटता था पॉकेट
कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
सहिया की तरफ से घर-घर जाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए बच्चों को दवा खिलाई जाएगी. इस बीच कोविड-19 से संबंधित एहतियाती उपाय का पालन करना अनिवार्य होगा. अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यमों से किया जाएगा. राज्य स्तर से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में डॉ. अमर कुमार मिश्रा, प्रभारी शिशु कोषांग, डॉ. अजीत, शिशु कोषांग, डॉ. अनामिका एवं एविडेंस एक्शन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.