रांची:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. सत्र को लेकर रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विधानसभा सत्र के दौरान 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़क से लेकर संसद तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे. विधानसभा सत्र को लेकर मेकन चौक से विधानसभा तक दो दर्जन से ज्यादा बैरिकेडिंग की गई है.
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर पुलिस तैयार, सुरक्षा में 600 जवान रहेंगे तैनात - ranchi news
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को रांची की सड़कों पर तैनात किया गया है.
सत्र को लेकर सुरक्षा पुख्ता: विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर पुलिस ने अपनी सुरक्षा की तैयारियों को पुख्ता किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. कई मामलों को लेकर विधानसभा घेराव के कार्यक्रम भी पूर्व निर्धारित है. विधानसभा के भीतर और बाहर कई मुद्दों को लेकर हंगामा और गिरा हो सकता है. ऐसे में पुलिस के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे, इसके लिए पूरे परिसर में चार लेयर की सुरक्षा चक्र की व्यस्था की गई है.
600 जवान के साथ-साथ 15 इंस्पेक्टर और 06 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. वहीं सत्र के दौरान विधानसभा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात होने वाले सुरक्षाकर्मियों को कई तरह के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. विधानसभा के आस-पास कई जगहों पर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है.
आंदोलनकारियो पर विशेष नजर: विधानसभा सत्र के दौरान कई तरह के आंदोलन अचानक शुरू हो जाते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने अपनी विशेष रणनीति बनाई है. आंदोलनकारियों को विधानसभा के पास स्थित विस्थापित भवन के पास बने मैदान तक ही सीमित रहने का निर्देश जारी किया गया है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं. खासकर हटिया डीएसपी के क्षेत्र के अलावा धुर्वा, नगड़ी, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाना को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उन्हें नियमित सड़कों पर गस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.