रांचीःझारखंड प्रदेश के व्यापार और उद्योग जगत की प्रतिनिधि संस्था, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 60 साल पूरा कर लिया. चैंबर की वर्षगांठ पर अध्यक्ष कुणाल अजमानी और महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने व्यापारी, उद्यमी और प्रोफेशनल्स को बधाई दी है.
झारखंड चैंबर के 60 साल पूरे हितों की रक्षा के साथ आगे बढ़ेंगे
उन्होंने कहा है कि फेडरेशन अपनी स्थापना के 61वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. इन 60 वर्षों में कई पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों के अपेक्षित योगदान से ही फेडरेशन चैंबर सफलता की नित नई उंचाइयों को छू रहा है. फेडरेशन अपने मूल उद्देश्यों व्यापार-उद्योग और प्रोफेशनल्स के हितों की रक्षा के साथ आगे बढता रहे, यही हमारी कामना है.
चैंबर भवन के निर्माण में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष स्व0 पीएल चोपडा, स्व0 प्रेम कुमार पोद्दार और वरीय सदस्य स्व0 सीताराम रूंगटा का विशेष योगदान रहा है. साल 2000 में झारखंड गठन के साथ ही छोटानागपुर चैंबर का नाम परिवर्तित होकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज हो गया. वर्तमान में चैंबर के लगभग 3500 सदस्य हैं, जिनमें 81 सम्बद्ध संस्थाएं सम्मिलित हैं.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नया ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग नंबर की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग, डिप्टी मेयर ने दिए निर्देश
15 सितंबर 1960 को हुई थी स्थापना
बता दें कि पूर्व में छोटानागपुर चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नाम से गठित चैंबर की स्थापना 15 सितंबर 1960 को हुई थी. स्व. राय बहादुर हरकचंद जैन संस्थापक अध्यक्ष और स्व. आत्माराम बुधिया इस चैंबर के संस्थापक सचिव थे. इस दौरान कुल 49 अध्यक्षों ने चैंबर के कार्यभार को संभाला और प्रदेश के विकास के साथ ही प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास किया. शुरू में चैंबर ने बुधिया बिल्डिंग से अपना कामकाज शुरू किया. जिसके बाद एमजी रोड में चैंबर भवन के रूप में अपने मौजूदा पते पर आने से पहले चैंबर का कार्यालय हिंदुस्तान बिल्डिंग, कांग्रेस भवन और भारत-शू बिल्डिंग में कार्यरत रहा.