झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स के डॉक्टरों ने किया कमाल, 60 वर्षीय मरीज की सफल बाईपास सर्जरी कर रचा इतिहास - सीटीवीएस विभाग

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स हृदय विभाग के चिकित्सकों ने रिम्स के इतिहास में पहली बार 60 वर्ष के मरीज की बाईपास सर्जरी की है. बता दें कि मरीज का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत किया गया है.

60-year-old patient underwent successful bypass surgery at RIMS
फाइल फोटो

By

Published : Jan 18, 2020, 9:42 AM IST

रांची: जामताड़ा के घनश्याम भंडारी नाम के मरीज का रिम्स के चिकित्सकों ने सफल बायपास सर्जरी कर नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल रिम्स हृदय विभाग के चिकित्सकों ने रिम्स के इतिहास में पहली बार 60 वर्ष के मरीज की बाईपास सर्जरी की है, जो रिम्स के लिए निश्चित रूप से गर्व की बात है.

देखें पूरी खबर

रिम्स ने मरीज घनश्याम भंडारी की सर्जरी नई तकनीक के जरिए की गई, मरीज का ऑपरेशन रिम्स के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सक डॉ अंशुल प्रकाश और डॉ राकेश कुमार के अगुवाई में की गई.

फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है, हालांकि अभी उसे वेंटिलेटर सपोर्ट और डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मरीज को यह ऑपरेशन निजी अस्पताल में कराने के लिए लगभग पांच से छह लाख रुपए खर्च होते, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार मरीज घनश्याम भंडारी का यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत किया गया है.

ये भी देखें- राजधानी में एक बार फिर बढ़ेगी ठंड, 19 जनवरी को बारिश के आसार

रिम्स के हृदय रोग विभाग के चिकित्सकों ने यह सफल ऑपरेशन कर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(RIMS) के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है, जो निश्चित रूप से रिम्स को हमेशा ही गर्व महसूस कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details