झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 अक्टूबर तक रांची से हैदराबाद के बीच नहीं चलेगी ट्रेन, इंटरलॉकिंग की वजह से लिया फैसला

राजधानी रांची से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को 20 अक्टूबर तक अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ेगा. दरअलस, रेल विभाग रायपुर मंडल के हथबंध स्टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग कार्य कर रही है, जिसके कारण बुधवार से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रांची से हैदराबाद जाने वाली 6 ट्रेनें 20 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी

By

Published : Oct 16, 2019, 8:13 AM IST

रांचीः राजधानी से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों के लिए रेल विभाग ने एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, रायपुर मंडल के हथबंध स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से बुधवार से 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी. ये सभी ट्रेनें हटिया, रांची और मूरी स्टेशनों से होकर परिचालित होती हैं.

देखें पूरी खबर


रद्द होने वाली ट्रेनों में सिकंदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07009, सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल 23 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. 19 अक्टूबर तक सिकंदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा रद्द रहेगी. वहीं, दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद 18 अक्टूबर, हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल 17 अक्टूबर और रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें-तीसरे टेस्ट मैच के लिए रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, विराट कोहली के नहीं पहुंचने से फैंस को हुई निराशा


दूसरी ओर बैजलपुर में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण 2 ट्रेनों का परिचालन आंशिक रुप से शुरू किया गया है, इसमें ट्रेन संख्या 18605 रांची - जयनगर एक्सप्रेस 17, 19 और 22 अक्टूबर को खजौली स्टेशन तक ही जाएगी. इसके साथ ही ट्रेन संख्या 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस 18, 20 और 23 अक्टूबर को खजौली स्टेशन से खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details