झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 6 लोग घायल, दुर्घटना के बाद घायलों को सड़क पर छोड़ वाहन लेकर फरार हुए कार और ऑटो के ड्राइवर - Jharkhand news

Road Accident in Ranchi. रांची के नगड़ी थाना इलाके में एक सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए. हैरान करने वाली बात ये है कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार तो मौके से फरार हो गई, लेकिन जिस ऑटो में लोग बैठे थे उसके ड्राइवर ने भी घायलों को बीच सड़क पर छोड़ दिया और वहां से चला गया.

6 people injured in road accident in Ranchi
6 people injured in road accident in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 7:05 AM IST

रांची:राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात नगड़ी मस्जिद के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर एक सवारी ऑटो को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर के कारण ऑटो सड़क पर ही पलट गई और उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए. ये सभी कटहल मोड़ पर मौजूद दृष्टि हॉस्पिटल से मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराकर अपने गांव असरो, बेड़ो लौट रहे थे.

इस हादसे में ऑटो पर सवार स्वास्थ्य सहिया समेत छह लोग घायल हो गये. हादसे के बाद कार तेजी से वहां से फरार हो गया. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस ऑटो पर ये लोग बैठे थे उसके ड्राइवर ने भी घायलों को वहीं छोड़ दिया और वहां से चला गया. इसके बाद घायलों ने किसी तरह पुलिस को फोन किया. मामले की जानकारी मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी सुर्यकांत कुमार वहां पहुंचे और फिर सभी को 108 108 एम्बुलेंस से इलाज बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां से गंभीर रूप से घायल सहिया बुधनी और सुका उरांव 63 को रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य घायलों में गंगी उरांव (60 वर्ष), सुकरी उरांव (62 वर्ष), विश्वा उरांव (65 वर्ष) और फूलो उराइन (65 वर्ष) को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. ये सभी लोग बेड़ो थाना क्षेत्र के असरो गांव के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details