झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में वज्रपात ने ली 6 की जान, 6 लोग गंभीर रूप से झुलसे - झारखंड में वज्रपात ने ली 6 की जान

झारखंड में वज्रपात की घटना लगातार हो रही हैं, जिसमें लगातार लोगों की जान जा रही है. मंगलवार को भी प्रदेश में वज्रपात के चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

आसमानी कहर
आसमानी कहर

By

Published : Jul 21, 2020, 10:33 PM IST

रांची: मंगलवार को झारखंड के अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. वज्रपात होने के बाद से इलाके में मातम छा गया है.

रांची में वज्रपात

रांची के लापुंग थाना के बाकाकेरा गांव में खेत में धान रोपनी का काम कर रही महिला वज्रपात से घायल हो गई, जिसके बाद इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश है. वहीं दूसरी घटना जिले के चान्हो प्राखंड के बलसोकरा पहान टोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

गिरिडीह में वज्रपात

गिरिडीह जिला के जमुआ और देवरी प्रखंड इलाके में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की घटना घटी है. इन घटनाओं में दो की मौत हो गयी. जबकि चार लोग झुलस गए हैं. वहीं दूसरी घटना डुमरी प्रखंड की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कल्हाबार के व्यक्ति की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल

लोहरदगा में वज्रपात

लोहरदगा में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा कि महिला धान रोपने खेत में गई थी उसी दौरान ये हादासा हुआ.

झारखंड में आए दिन वज्रपात की घटना हो रही है, जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. रविवार को भी झारखंड में वज्रपात के चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details