रांचीःराजधानी रांची में खनन अधिकारी बनकर बालू और पत्थर लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि बरामद की गई पिस्टल का लाइसेंस जम्मू काश्मीर से जारी किया गया है. इस लाइसेंस की जांच करने को लेकर पुलिस की एक टीम जम्मू भी जाएगी.
माइनिंग ऑफिसर बनकर वसूली करने वाले 14 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी किया गया बरामद
13:09 April 07
हथियार के साथ गिरफ्तारी
ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित टीम
सीनियर एसपी को सूचना मिली थी कि नामकुम इलाके में कुछ लोग खनन विभाग के अधिकारी बनकर बालू और पत्थर लदे ट्रकों से चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर रूरल एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिन्होंने छापेमारी कर अवैध वसूली में लिप्त 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
वसूली करते किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल और 75 जिंदा कारतूस बरामद किया है. बरामद की गई सभी पिस्टल का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है. पुलिस ने बताया कि सभी अपराधी दो बोलेरो कार पर सवार होकर नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरोल पेट्रोल पंप के पास थे और बालू लदे ट्रक को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में मुख्यालय वन डीएसपी नीरज कुमार और पुलिस बल पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.