झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

59वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन - राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज

रांची में 59वां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 10 से 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 740 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 487 पुरुष एथलीट और 253 महिला एथलीट शामिल हैं.

59वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स ओपन चैंपियनशिप का हुआ आगाज

By

Published : Oct 10, 2019, 7:12 PM IST

रांची: राजधानी के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और उड़न परी अर्जुन अवॉर्डी पीटी उषा शामिल हुई. इस अवसर पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी और कोच मौजूद हुए. यह टूर्नामेंट ओलंपिक की तैयारी भी मानी जा रही है.

देखें पूरी खबर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उड़न परी अर्जुन अवॉर्डी पीटी उषा, अर्जुन अवॉर्डी बहादुर सिंह, समिति के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच पहुंचे. इस टूर्नामेंट में 740 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें एथलीट अनु रानी, दुती चंद सरीखे के कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने दी गीतांजलि एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी, रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप

खिलाड़ियों का जलवा

उद्घाटन समारोह के दौरान कुल 31 टीमों ने मार्च पास्ट किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 253 महिला एथलीट हिस्सा ले रही हैं, जबकि 487 पुरुष एथलीट टूर्नामेंट का हिस्सा है. ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 13 अक्टूबर तक चलेगा जो झारखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details