रांची: कांके थाना के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दामोदर इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के पास सरपेंटाइन लेक में डूबने से एक 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. वो यहां मछली पालन का काम देखते थे. रोजाना ही सुबह यहां आकर झील का निरीक्षण करते थे. परिजनों ने किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं की है. मरने वाले की पहचान हाजी चौक निवासी कमालुद्दीन खान के रूप में की गई. वह गुरुवार को सुबह लगभग 5:30 बजे स्कूटी से यहां पहुंचे थे. कैंपस में मछली पालन के कार्य की देखरेख के लिए उन लोगों ने एक झोपड़ी बना रखी थी. उसी के पास उनका शव पानी में डूबा मिला. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनको मिर्गी की भी समस्या थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: रांचीः लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत