झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: झील में डूबने से 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पूछताछ जारी - कांके में झील में डूबने से अधेड़ की मौत

रांची के कांके में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनको मिर्गी की भी समस्या थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

57-year-old man drowned in lake in Ranchi
तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 6, 2020, 3:39 PM IST

रांची: कांके थाना के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दामोदर इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के पास सरपेंटाइन लेक में डूबने से एक 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. वो यहां मछली पालन का काम देखते थे. रोजाना ही सुबह यहां आकर झील का निरीक्षण करते थे. परिजनों ने किसी तरह की आशंका जाहिर नहीं की है. मरने वाले की पहचान हाजी चौक निवासी कमालुद्दीन खान के रूप में की गई. वह गुरुवार को सुबह लगभग 5:30 बजे स्कूटी से यहां पहुंचे थे. कैंपस में मछली पालन के कार्य की देखरेख के लिए उन लोगों ने एक झोपड़ी बना रखी थी. उसी के पास उनका शव पानी में डूबा मिला. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनको मिर्गी की भी समस्या थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: रांचीः लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत

2 अगस्त को भी मिला था शव

बता दें कि चार दिन पहले रांची के हरमू नदी में 2 अगस्त को तैरता हुआ स्थानीय लोगों की सूचना पर हिंदपीढ़ी पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया था. मृतक की पहचान 75 साल मो. सुलेमान के रूप में हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी देकर बताया कि मृतक हर दिन सुबह शौच के लिए हरमू नदी जाया करता था. सुबह भी शौच करने के दौरान पैर फिसल गया और पानी में गिरने की वजह से मौत हो गई. वहीं, 24 मई को राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के सेनेटोरियम डैम में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला था. शव डैम में पानी के ऊपर तैर रहा था. मरने वाले युवक की पहचान गोस्सनर कॉलेज के कक्षा 12वीं के छात्र प्रत्यूष के रूप में की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details