झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची­: वीवीपैट की तर्ज पर 15 सितंबर को दोबारा होगा झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 55वां चुनाव

टेक्निकल खामियों के कारण स्थगित किया गया फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 55वां चुनाव 15 सितंबर को है.

By

Published : Sep 14, 2019, 8:51 PM IST

15 सितंबर को दुबारा होगा चेंबर का चुनाव

रांची­: पिछले 8 सितंबर को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 55वां चुनाव टेक्निकल खामियों की वजह से रद्द कर दिया गया था. अब 15 सितंबर को इन खामियों पर विशेष नजर रखते हुए वीवीपैट की तर्ज पर दोबारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: गिरिडीह से भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहबादी का रिपोर्ट कार्ड

इसकी जानकारी चेंबर के चुनावसमिति के अध्यक्ष विष्णु बुधिया ने देते हुए कहा कि इस बार लैपटॉप की जगह डेक्सटॉप का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही उसमें प्रिंटर लगे होंगे. जैसे ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वैसे ही उसका प्रिंट भी लिया जाएगा और उसे बैलट बॉक्स में जमा कर दिया जाएगा. ऐसे में अगर किसी भी तरह की टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो वैलेट बॉक्स से गिनती की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल की वोटिंग की तरह ही सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया होगी और 5:30 बजे तक वोटिंग स्थल मारवाड़ी भवन परिसर में जो सदस्य इंटर कर जाएंगे सिर्फ वह वोट दे पाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details