रांची:त्योहारों का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों से लग रहा था कि कोरोना से लोगों को राहत मिलेगी और धीरे-धीरे सभी चीजें सामान्य हो जाएगी. लेकिन एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रशासन और राज्य सरकार की नींद उड़ गई है. शनिवार को हटिया स्टेशन पर एक साथ 55 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से रांची पहुंचे थे. पॉजिटिव मिले यात्रियों में एक मरीज को रिम्स में भर्ती कराया गया है. बाकी कोरोना संक्रमित यात्रियों को आइसोलेट किया गया है.
बता दें कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष जांच की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, कोरोना की रफ्तार कम होने के कारण सारी व्यवस्थाएं सुस्त हो गई और प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रबंधन की तरफ से भी इस ओर कम ध्यान दिया जाने लगा. लेकिन थोड़ी लापरवाही के कारण कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर राजधानी रांची में दिखना शुरू हो गया है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.