झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कंटेनर से 51 मवेशी जब्त, डाक पार्सल लिखे वाहन से ले जा रहे थे पशु - रांची में पशु तस्करी

रांची में डाक पार्सल लिखे एक वाहन से पशु तस्कर पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी ने एक टीम का गठन किया. जिसके बाद बड़े कंटेनर को रोकते हुए पशुओं को बरामद किया गया. साथ ही तीन पशु तस्करों की गिरफ्तारी की गई.

51-animals-recovered-from-container-in-ranchi
51 पशु हुए बरामद

By

Published : Dec 15, 2020, 7:48 PM IST

रांची:पशु तस्कर तस्करी करने का नया तरीका अपना रहे हैं. पशु तस्करी करने के लिए डाक पार्सल लिखा हुआ एक बड़ा कंटेनर का इस्तेमाल कर रहे है. जिसका भंडाफोड़ करते हुए पिठोरिया पुलिस ने ट्रक में 51 मवेशी बरामद किया. साथ ही तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया.


ट्रक में लदे 51 मवेशी बरामद
जिला के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को जानकरी मिली की पशु तस्कर एक बड़े कंटेनर ट्रक में पशुओं को लाद कर औरंगाबाद बिहार से ठाकुरगांव पिठोरिया होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने वाले है. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के दिशा निर्देश पर पशु तस्करों को वाहन समेत गिरफ्तार करने को लेकर एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद पिठोरिया थाना क्षेत्र के उरुगुट्टू से करकट्टा मोड़ के बीच वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई. वाहन चेकिंग के दौरान उरुगुटू करकट्टा मोड़ की ओर जाने वाला एक बड़ा कंटेनर जानवरों के साथ बरामद किया गया. साथ ही तीन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें-रांची नगर निगम और जिला प्रशासन का 'अतिक्रमण मुक्त अभियान' जारी, वसूले 38,200 रुपये जुर्माना

टीम का किया गया गठन
जिला एसएसपी पशु तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार पशु तस्करों को गिरफ्त में ले रही है. इसी क्रम में एसएसपी के दिशा निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पिठोरिया थाना प्रभारी मिसिल सोरेन, एसआई विनय कुमार यादव, एसआई नीरज कुमार कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और पिथोरिया थाना सशस्त्र बल के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां डाक पार्सल कंटेनर के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया, उनसे पूछताछ लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details