रांचीः झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षा बैठक उपायुक्त छवि रंजन ने ली, जिसमें उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत पोर्टल पर डेटा अपलोड की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान झारखंड ग्रामीण बैंक के अलावा दूसरे किसी भी बैंक की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई. वहीं विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से डेटा अपलोड की धीमी गति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. बैंकर्स की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा डेटा अपलोड किया जायेगा और प्रो एक्टिव होकर काम करें.
ये भी पढ़ें-20 फरवरी को हजारीबाग में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जिले के 50 हजार किसानों को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाना है. बैंक प्रो एक्टिव होकर काम करें और डेटा अपलोड करने से पहले आवश्यक रूप से वेरिफाई करें. साथ ही उन्होंने कहा कि एक से दो दिनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा डेटा अपलोड करने का प्रयास करें. उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही पोर्टल पर डेटा अपलोड की अद्यतन स्थिति की जांच की. उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना डेटा चेक कराएं और ई-केवाईसी कराएं.
योजना का लाभ के लिए राशन कार्ड अनिवार्य