झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शनिवार को रांची रेल मंडल पहुंची 5 ट्रेनें, लगभग 6 हजार यात्री पहुंचे झारखंड - नई दिल्ली से रांची पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

रांची में अन्य प्रदेशों से मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, प्रशासन की भी तरफ से भी पूरी तैयारी की जा रही है, ताकि मजदूरों को अपने गृह जिला जाने में दिक्कत ना हो.

5 trains reached Ranchi Rail Division
5 trains reached Ranchi Rail Division

By

Published : May 24, 2020, 10:33 AM IST

रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पांच ट्रेनों का आगमन हुआ. इन 5 ट्रेनों में लगभग 6 हजार यात्री रांची पहुंचे. वहीं, तमाम यात्रियों की एक-एक कर स्क्रीनिंग की गई फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा संबंधित जिलों के लिए भी रवाना किया गया.

इन विशेष ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित है या नहीं इसे लेकर रेलवे के अधिकारियों की निगरानी में डॉक्टर की टीम ने यात्रियों की प्रारंभिक जांच की. जिसके बाद ही गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बता दें कि ट्रेन संख्या 07232 नेल्लूर - हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1562 यात्रियों का आगमन हुआ. वहीं, ट्रेन संख्या 06133 तृश्शूर - हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1456 यात्री हटिया पंहुचे और ट्रेन संख्या 04058 नई दिल्ली- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 391 यात्रियों का आगमन हुआ. इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग हटिया रेलवे स्टेशन पर की गई फिर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना से चौथी मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 350

वहीं, ट्रेन संख्या 01843 कल्याण-हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 1562 यात्रियों का आगमन हुआ. साथ ही गुजरात से भी एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से भी लगभग 1100 यात्री रांची पहुंचे. फिलहाल लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन रांची रेल मंडल की ओर आ रही है. बता दें कि लगभग 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को पहुंचेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के जरिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. व्यवस्थाओं को बेहतर करने की हरसंभव कोशिश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details