रांची:कोहरे और धुंध के कारण लगातार ट्रेन परिचालन पर प्रभाव पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से ट्रेनें देरी से पहुंच रही है. बुधवार को भी रांची रेल मंडल में आने वाली 5 ट्रेनें विलंब से गंतव्य तक पहुंची है. फिलहाल ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
ट्रेन परिचालन पर व्यापक असर
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर भारत के साथ-साथ झारखंड में भी धुंध और कुहासे की असर बनी रहेगी. लगातार पिछले कई दिनों से धुंध और कोहरे का असर ट्रेन परिचालन पर व्यापक तरीके से पड़ा है. लगातार ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंच रही है. रांची रेल मंडल में आने वाली 5 ट्रेनें विलंब से बुधवार को भी पहुंची है.
ये भी पढ़ें-रांची में रफ्तार का कहर, शराब के नशे में कार चालक ने 8 को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत
विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनें इस प्रकार है.
- 18632 अजमेर-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 50 मिनट देरी से आई.
- 12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से आई.
- 15622 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से आई.
- 18310 जम्मू-तवी संबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटे 25 मिनट देरी से आई.
- 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे 45 मिनट देरी से चल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार धुंध और कोहरे का असर अभी लगातार बना रहेगा. फिलहाल इससे राहत मिलने वाली नहीं है.