झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन, कचहरी रोड की 5 दुकान सील

कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर शासन प्रशासन काफी गंभीर है. इसको लेकर राजधानी रांची में दुकानों की जांच की गई, जिसमें कोविड-19 के लिए दिए निर्देशों की अनदेखी करने पर कई दुकानों पर कार्रवाई की गई.

5 shops sealed for violating guidelines of covid-19 in ranchi
रांची में कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन

By

Published : Sep 15, 2020, 2:18 AM IST

रांचीः वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को एक्सिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने कचहरी रोड के कई दुकानों की जांच की. जहां दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.

रांची में कचहरी रोड की 5 दुकान सील

5 दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील
जांच के क्रम में 5 दुकानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद नोटिस देकर उन दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. ऐसे में जिन दुकानों में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः कोरोना संक्रमण को रोकने हाउस टू हाउस सर्वे, 1,710 घरों तक पहुंची मेडिकल टीम


इन दुकानों-प्रतिष्ठानों को सील किया गया

1. गणगौर कंफेक्शनर्स, कचहरी रोड
2.आनंद एजेंसी, मेट्रो मार्केट, कोर्ट रोड
3. जेपी अग्रवाल, प्लास्टिक कॉर्नर, कचहरी रोड
4. स्टाइल बाजार, कचहरी रोड
5. वैरायटी होम, विजय कुमार, कचहरी रोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details