रांचीः वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को एक्सिक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने कचहरी रोड के कई दुकानों की जांच की. जहां दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.
5 दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील
जांच के क्रम में 5 दुकानों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद नोटिस देकर उन दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है. ऐसे में जिन दुकानों में दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.