रांची: झारखंड में अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
गुमला में तीन जगहों पर वज्रपात
गुमला जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर वजपात हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सोलंगबीरा गांव में दिनेश उरांव का 7 वर्षीय बेटे संजय उरांव और बरतिया उरांव का 13 वर्षीय बेटा सागर लकड़ा मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया, जिसमें दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय ही एक सहबु चीक बड़ाईक नामक युवक भी थोड़े दूर पर खड़ा था. वो भी इस वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे वो घायल हो गया. वहीं जिले के कोढाटोली गांव की एक बच्ची मवेशी चराने गई थी, उसी दौरान वज्रपात हो गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है.
बरई गांव में वज्रपात