झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आसमानी कहर ने ली 5 लोगों की जान, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - झारखंड में आसमानी कहर

झारखंड के दो जिलों में आसमानी बिजली कहर बनकर टूट पड़ा. गुमला में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं लोहरदगा में भी वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई.

5 people died in Thunderclap in Jharkhand
वज्रपात से 5 की मौत

By

Published : Jul 8, 2020, 10:11 PM IST

रांची: झारखंड में अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

गुमला में तीन जगहों पर वज्रपात

गुमला जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में तीन जगहों पर वजपात हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सोलंगबीरा गांव में दिनेश उरांव का 7 वर्षीय बेटे संजय उरांव और बरतिया उरांव का 13 वर्षीय बेटा सागर लकड़ा मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गया, जिसमें दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय ही एक सहबु चीक बड़ाईक नामक युवक भी थोड़े दूर पर खड़ा था. वो भी इस वज्रपात की चपेट में आ गया, जिससे वो घायल हो गया. वहीं जिले के कोढाटोली गांव की एक बच्ची मवेशी चराने गई थी, उसी दौरान वज्रपात हो गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है.

बरई गांव में वज्रपात

बसिया प्रखंड प्रखंड के बरई गांव में भी वज्रपात हो गया, जिसमें एक 28 वर्षीय महिला अनिमा टेटे की मौत हो गई और उसकी बहन 18 वर्षीय अरुणा टेटे बुरी तरह घायल हो गई. दोनो खेत में काम कर रही थी.

इसे भी पढ़ें:-गुमला: वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

लोहरदगा में दो लोगों की मौत

वहीं लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में भी बुधवार को आसमानी से कहर बरसा, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. कई लोग गोभी के खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. झारखंड वज्रपात से अक्सर लोगों की जान जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details