झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अली अकबर समेत 5 की होगी गिरफ्तारी, विस्फोटक रखने के मामले में सीआईडी जांच में दोषी - झारखंड न्यूज

कांग्रेस नेता अली अकबर सहीत पांच लोगों पर गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया गया है, साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर सख्ती से कुर्की जब्ती की कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है. उनके उपर अवैध तरीके से विस्फोटक रखने का आरोप है. अली अकबर झारखंड के अली एंड ब्रदर्स क्रशर के संचालक भी हैं.

सीआईडी जांच

By

Published : Aug 1, 2019, 8:10 AM IST

रांची: झारखंड के बड़े पत्थर कारोबारियों में शुमार कांग्रेसी नेता अली अकबर समेत पांच की गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है. अली अकबर झारखंड के पाकुड़ के मालपहाड़ी इलाके में अली एंड ब्रदर्स क्रशर के संचालक हैं. वे अवैध तरीके से विस्फोटक रखने के मामले में दोषी पाए गए हैं.

डीसी-एसपी ने की थी छापेमारी
10 अक्तूबर 2017 को अली एंड ब्रदर्स कंपनी की साइट पर पाकुड़ के तात्कालिन डीसी दिलीप झा और एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान जमीन के नीचे से भारी संख्या में छिपा कर रखे गए विस्फोटक, जिलेटिन समेत अन्य अवैध विस्फोटक पाए गए थे.

इस केस को साल 2018 में सीआईडी ने टेकओवर किया था. सीआईडी और एडीजी ने इस केस की समीक्षा के बाद अली अकबर, अजहर इस्लाम, अजफारुल शेख, क्रशर के मैनेजर बॉबी शेख उर्फ हबीबुल शेख और मुंशी फारुख शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की जब्ती का आदेश
अवैध विस्फोटक रखने के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश सीआईडी मुख्यालय ने दिया है, साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर सख्ती से कुर्की जब्ती की कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है. इस संबंध में पाकुड़ एसपी राजीव रंजन सिंह को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

सीआईडी जांच से बचने के लिए रची थी झूठी कहानी
एफआईआर दर्ज होने के बाद अभियुक्त अली अकबर ने बचाव में डीजीपी को आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि वह घटना के वक्त अपने व्यवसाय से संबंधित कार्य से पश्चिम बंगाल के बालुघाट स्थित रघुनाथपुर गए हुए थे. वहां होटल सेरेना में रूम नंबर 104 में वह ठहरे थे.

आवेदन में एफआईआर की तारीख 12 अक्तूबर 2017 बतायी गई है. अली अकबर के आवेदन की जांच में यह पाया गया कि उसके यहां 10 अक्टूबर को छापेमारी हुई थी. उसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए 11 अक्टूबर को वह पश्चिम बंगाल के लिए निकल गए थे. जांच रिपोर्ट में जिक्र है कि अली अकबर ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर बचने की कोशिश की. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया.

ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

एएसआई के बयान पर दर्ज हुई थी एफआईआर
10 अक्तूबर 2017 को विस्फोटकों की बरामदगी के बाद मालपहाड़ी थाना के एएसआई रामकुमार मेहता के बयान पर अली अकबर, अजहर इस्लाम, अजफारूल शेख को नामजद आरोपी बनाया गया था. सीआईडी अनुसंधान शुरू होने के बाद कई लोगों का बयान पुलिस ने लिया. उसके बाद अली अकबर को मुख्य आरोपी मानकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details