झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RIMS में 5 महीने के बच्चे की गई जान, डॉक्टरों ने कहा- सीवियर निमोनिया से हुई बच्चे की मौत - निमोनिया से बच्चे की मौत

रिम्स (RIMS) में 5 महीने के बच्चे की मौत सीवियर निमोनिया (Severe Pneumonia) से हो गई. पेडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने बताया, कि बच्चे को सीवियर स्टेफाईलोकोकल निमोनिया (Severe Staphylococcal Pneumonia) था, जिस वजह से उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया, बच्चे में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था.

ETV Bharat
रिम्स में बच्चे की मौत

By

Published : Jul 5, 2021, 4:47 PM IST

रांची:झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) में गुमला के रहने वाले अभिमन्यु कुमार के 5 महीने की बच्चे की मौत सीवियर निमोनिया (Severe Pneumonia) से हो गई. रिम्स के वरिष्ठ पेडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर अभिषेक रंजन ने बताया, कि अमूमन बच्चे में निमोनिया की शिकायत देखी जाती है, इसमें बच्चे का लंग्स काम करना बंद कर देता है, साथ ही उसके पेट में भी कई तरह की समस्याएं होने लगती है, ऐसे में कभी-कभी बच्चे की जान चली जाती है.


इसे भी पढे़ं: इलाज में दिक्कत से कोरोना संक्रमित के लिए परिजनों ने मांगी इच्छा मृत्यु, स्वास्थ्य मंत्री बोले- समस्या का कराएंगे समाधान



वहीं 5 महीने के बच्चे की मौत पर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने कहा, कि गुमला निवासी अभिमन्यु कुमार के बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी, डॉक्टर एके चौधरी के यूनिट में बच्चे का इलाज चल रहा था, डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बच्चे को अस्पताल लाने में देर हो गई थी, जिसके कारण बच्चे में संक्रमण और निमोनिया पूरी तरह से फैल गया था.

जानकारी देते डॉक्टर्स



कोरोना रिपोर्ट को लेकर असमंजस
वहीं पेडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके चौधरी ने बताया, कि बच्चे को सीवियर स्टेफाईलोकोकल निमोनिया (Severe Staphylococcal Pneumonia) था, जिसके वजह से उसकी जान बचाना मुश्किल हो गया था. डॉक्टरों ने कहा, कि बच्चे के अभिभावक ने कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया, लेकिन जब बच्चे की स्थिति नाजुक हो गई तो, उसे रिम्स लाया गया, जहां उसे बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. रिम्स प्रबंधन ने बताया, कि बच्चा कोरोना से भी संक्रमित था, लेकिन बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया, कि बच्चे का आरटीपीसीआर (RTPCR) के माध्यम से कोरोना टेस्ट की गई थी, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, सिर्फ निमोनिया के वजह से ही बच्चे की जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details