रांची:झारखंड में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 30 लाख 37 हजार 288 से बढ़कर 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 हो गई है. यानी 5 लाख 2 हजार 40 मतदाताओं का इजाफा हुआ है. इसमें 2,43,499 पुरुष मतदाता और 2,58,496 महिला मतदाता शामिल हैं.
साल 2017 से लेकर अब तक जारी मतदाता पुनरीक्षण सूची में साल 2021 में सबसे ज्यादा 2.18% मतदाताओं की वृद्धि हुई है. 5,02,040 मतदाताओं में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं की संख्या 1,70,280 है. इनमें पुरुष वर्ग में 97,676 और महिला वर्ग में 72, 588 नए मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन
महिला वोटरों की संख्या बढ़ी
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने बताया कि जनवरी 2021 में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले वैसे सभी युवा जो वोटर कार्ड के लिए आवेदन नहीं दे पाए थे, अभी भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. जिलावार सूची तैयार होने के बाद पता चलेगा कि किस जिले में सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है और इसका नतीजा भी दिखा है. 15 जनवरी 2021 को जारी सूची में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या करीब 15,000 ज्यादा है. इस सूची में थर्ड जेंडर कैटेगरी के 45 मतदाता जुड़े हैं.
खास बात है कि 6,47,184 मतदाताओं ने फॉर्म 6 भरा था. वहीं फॉर्म 7 के तहत 1,45,189 वोटर का नाम हटाया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. अगर पंचायत चुनाव होता है तो नई सूची का इस्तेमाल हो सकता है. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन के असमय निधन के बाद खाली पड़े मधुपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह निर्णय इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया लेती है. हालांकि, हमारी तरफ से तैयारी पूरी है.