रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में नामकुम चौक के पास एसबीआई बैंक के सामने महिला से पांच लाख की छिनतई की घटना हुई(5 lakh snatched from woman in Ranchi ) है. दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने महिला को उस वक्त निशाना बनाया जब वो बैंक से पैसे निकाल कर घर की तरफ जा रही थी. पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में ट्रांसपोर्टर स्टाफ से लाखों की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बता दें कि रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में गीता देवी नामक महिला से छिनतई की घटना घटी है. वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब महिला एसबीआई बैंक के नामकुम शाखा से पैसे निकाल कर घर लौट रही थी. महिला ने बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए निकाले थे और पर्स में रख कर घर जा रही थी. मामले को लेकर नामकुम थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला दर्ज होने के बाद नामकुम पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त भी पुलिस के द्वारा की गई है. जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधी बैंक से ही महिला की रेकी कर रहे थे. उन्होंने महिला को पैसा निकलते हुए देख लिया था. पूरी रेकी करने के बाद जब महिला बैंक से बाहर निकली तो अपराधियों ने उसका पीछा किया और नामकुम चौक के पास इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है कि जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा. सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.