रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर 5 लाख की रंगदारी की डिमांड की गई है. रांची के केला चेंबर के मैनेजर साहिल खान उर्फ रोमी से फोन पर पीएलएफआई के नाम पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर उन्हें केला चेंबर को उड़ाने की धमकी भी दी गई है.
इसे भी पढ़ें:देवघर पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को धर दबोचा, कई सामान बरामद
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले साहिल खान नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित केला चेंबर में मैनेजर को पद पर पदस्थापित हैं. साहिल खान से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है. इस संबंध में साहिल खान ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएसपी मुख्यालय टू को दी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में खूटी-कर्रा इलाके में सक्रिए पीएलएफाई संगठन के एरिया कमांडर राजेश गोप का नाम सामने आया है. हालांकि पुलिस अब तक उग्रवादी राजेश गोप का पता नहीं लगा पायी है. पुलिस उसे तलाश करने में जुटी हुई है.