रांची: बिहार के सिवान से रांची आ रहे राजू कुमार सिंह के जेवरात चलती ट्रेन से से चोरी हो गए हैं. उन्होंने हटिया जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. राजीव कुमार सिंह ने जीआरपी को बताया कि बोकारो स्टेशन के पास जब उनकी पत्नी ने देखा तो उनके पर्स से जेवरात चोरी हो गए थे. हटिया जीआरपी ने मामला दर्ज कर इसे बोकारो जीआरपी को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-रांची: देशभर में 400 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक राजू सिंह 5028 ट्रेन के एसी कोच बी1 बर्थ नंबर 31, 32 में अपने पत्नी के साथ सफर कर रहे थे. बोकारो स्टेशन पर जब उनकी पत्नी ने पर्स देखा तो उसमें से जेवरात गायब थे. मामले की जानकारी रांची से हटिया स्टेशन में दी गई और जीआरपी ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई के लिए बोकारो जीआरपीएफ को भी इसकी सूचना दी गई है.
यह मामला कोई नया नहीं है. इससे पहले भी इसी साल 27 फरवरी को रांची से गया जा रही एक महिला के पर्स रांची स्टेशन पर चोरों ने करीब दो लाख के गहने चोरी कर लिए थे, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इस मामले में भी जांच करने की बात कही गई है. ट्रेनों में चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और इन मामलों में नकेल कसने में रेल पुलिस सफल साबित नहीं हो रही है.