रांची: पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने मुरी स्टेशन के पास सुनसान सड़क पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं:स्वास्थ्य सचिव के के सोन हुए आइसोलेट, अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का मिला प्रभार
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार लुटेरों में कष्णा महतो, रविदास करमाली, फुलचंद करमाली, संजय महतो और अब्दुल हई शामिल है. इन अपराधियों के पास से गुप्ती, चाकू समेत आधा दर्जन मोबाइल और बोलेरो बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी आरोपी सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों से हुई पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्य एनएच की सड़क पर लूटपाट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे.
लगातार मिल रही थी शिकायत
पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि एनएच की सड़क पर हथियार के बल पर लूटपाट की शिकायत लगातार मिल रही थी, इसी दौरान बीते रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मुरी स्टेशन के पीछे सुनसान सड़क पर बोलेरो गाड़ी से घूम रहे हैं, जिसके बाद सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया, गठित टीम ने रविवार की रात छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है. आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों का भी नाम बताया है, जिसकी पुलिस तलाश में जुट गई है.