रांची:पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बरामद की है. यह गिरोह राजधानी के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय था और मौका मिलते ही बाइक को चुराकर उसे औने पौने दाम में बेच दिया करता था. छापेमारी कर पुलिस ने जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अबू तालिब, तौहीद अंसारी, हामिद अंसारी, एजाज अंसारी और नौशाद अंसारी शामिल है.
इसे भी पढे़ं:बाप-बेटा कर रहा था नशे का कारोबार, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया 15 पेटी नशीली दवा
एसएसपी ने बनाई विशेष टीम
राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके में हाल के दिनों में लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी हो रही थी. बिजली बिल भरने या फिर बैंक में किसी काम से जाने वाले आम लोगों के दो पहिया वाहनों को चुरा लिया जा रहा था. बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में सबसे पहले अबू तालिब नाम के बाइक चोर को एक बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके घर से चोरी के छह बाइक बरामद किए गए. पूछताछ में ही तालिब अंसारी ने अपने चार सहयोग के नाम भी बताए, जिन्हें रांची के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया.
कोयला बेचने वालों को बेचते थे बाइक
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वे लोग राजधानी रांची के अलग अलग इलाकों से बाइक की चोरी किया करते थे और उसे गांव में जाकर डंप करते थे. मामला ठंडा होने के बाद वे बाइक कोयला ढोने वाले लोगों को बेहद कम कीमत में भेज दिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि एक बाइक को 5000 से लेकर 8000 तक में बेच दिया करते थे और पैसे को आपस में बांट लेते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने सबसे ज्यादा वैसे इलाकों में चोरी की बाइक भेजी थी, जहां कोयले का चोरी-छिपे कारोबार चलता है. पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने यह स्वीकार किया है कि वे लोग और साइकिल चोरी कर उसका इंजन और चेसिस नंबर को बदलकर कोयला ढोने वाले को बेच दिया करते थे. बाइक चोरों का यह गिरोह रांची के ठाकुर गांव और ओरमांझी, मांडर, खलारी और चान्हो में बेहद एक्टिव था.