रांची:गुरुवार को आरपीएफ ने संबलपुर एक्सप्रेस में गांजे के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 48 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने संबलपुर एक्सप्रेस के एस-1,5,7 और डी-3 कोच में छापेमारी की. तलाशी के दौरान 5 लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गांजे के साथ ट्रेन में सफर करना 5 यात्रियों को पड़ा भारी, भेजे गए जेल
संबलपुर एक्सप्रेस से आरपीएफ ने गांजे के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पास से 5 लाख का गांजा बरामद किया गया है.
दरअसल, आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रेन में गांजा लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ ने तालाशी अभियान चलाया. आरोपी 6 बैग में गांजा लेकर जा रहे थे.
यूपी ले जा रहे थे गांजा
पूछताछ के दौरान आरोपियों से बताया कि संबलपुर से गांजा खरीदकर ट्रेन से यूपी ले जा रहे थे. गांजे की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में सभी बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं. सभी कैरी बैग में गांजा लेकर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.