झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,969 नए केस मिले और 45 लोगों की जान गई. राज्य में अब तक 28,48,870 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 24,77,661 लोगों को पहला डोज और 3,71,209 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

corona case in jharkhand
झारखंड में कोरोना केस

By

Published : Apr 21, 2021, 5:51 AM IST

रांची:झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,969 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,703 मरीज मिले हैं.

झारखंड में वैक्सीनेशन

पूर्वी सिंहभूम में 692, बोकारो में 178, देवघर में 116, धनबाद में 175, गुमला में 149, हजारीबाग में 177, जामताड़ा में 133, खूंटी में 203, कोडरमा में 279, रामगढ़ में 169, साहिबगंज में 120, सिमडेगा में 143 और पश्चिमी सिंहभूम में 161 नए केस मिले हैं.

अब तक के आंकड़े

मंगलवार को 34,551 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 28,48,870 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 24,77,661 लोगों को पहला डोज और 3,71,209 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े

राज्य में अब तक कुल 1547 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 45 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details