रांचीः राजधानी रांची से सटे रातू थाना क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार सिमलिया बिजुलिया पथ पर घुरंती देवी से 49 हजार रुपया से भरा बैग लूटकर अज्ञात दो बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए. घुरंती देवी का बैंक ऑफ इंडिया रातू चट्टी शाखा में उसके पति प्रभु भगत का संयुक्त खाता है. बुधवार को वह अपनी 20 वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी के साथ बैंक जाकर पैसे की निकासी की थी.
यह भी पढ़ेंःप्रेमी से विवाद के बाद प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, रेत दिया युवक का गला
पैसा, मोबाइल फोन, पासबुक को अपने लेडीज बैग में रखकर चट्टी से काठीट़ांड़ चौक होते हाजी चौक तक टेम्पो से आयी. यहां करीब 1.30 बजे उतर कर अपने घर पैदल जा रही थी तो घर से 50 मीटर के पहले विपरीत दिशा से बाइक सवार दो अपराधी आये तथा लेडिज बैग झपट्टा मार कर हाजी चौक से दाहिना तरफ फरार हो गए.
इस संबंध में थाना को सूचना देने पर पुलिस छानबीन कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. घुरंती देवी ने बताया कि उसकी सास सोमरी देवी की तबीयत खराब है जो देवकमल अस्पताल में भर्ती है. उनके इलाज कराने हेतु बैंक से पैसे निकाले थे.