रांची:कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में जुलाई से नवंबर तक के लिए दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जिले में 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति नवंबर 2020 तक गरीब, असहाय, जरूरतमंदों के लिए संचालित रहेगी. इन केंद्रों में खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से लाभुकों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराने की व्यवस्था की गई है. सभी केंद्र के संचालकों को चावल, दाल, सोया और बड़ी मुफ्त दिया जा रहा है.
दाल भात केंद्रों की स्वीकृति प्रदान
वर्तमान में राज्य सरकार की तरफ से लॉकडाउन में कई छूट दी जा रही है. उसे ध्यान में रखते हुए कोविड-19 संकट के मद्देनजर स्वीकृति किए गए विभिन्न श्रेणियों के दाल भात केंद्रों को स्थगित करते हुए नियमित दाल भात केंद्रों के अलावे रांची जिला के लिए 31 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और 18 विशेष दाल भात केंद्रों की स्वीकृति जुलाई से नवंबर तक की अवधि के लिए प्रदान की गई है.