झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप पर मध्य रेलवे का कब्जा, कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री को दी मात - रांची न्यूज

रांची के हटिया एस्ट्रो-टर्फ स्टेडियम में 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप (All India Womens Railway Hockey Championship) के फाइनल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेल की टीम के बीच हुआ, जिसमें मध्य रेलवे की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया.

All India Womens Railway Hockey Championship
All India Womens Railway Hockey Championship

By

Published : Dec 26, 2022, 11:01 PM IST

रांची:राजधानी रांची के हटिया एस्ट्रो-टर्फ स्टेडियम में सोमवार को 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप 2022-23 (All India Womens Railway Hockey Championship) के फाइनल मुकाबले का आयोजन हुआ. फाइनल मुकाबले का खेल रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और मध्य रेल की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में मध्य रेलवे ने 2-0 से रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

ये भी पढ़ें:इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता: फाइनल में हजारीबाग ने सिमडेगा को हराया, सुपर 6 में बनाई जगह

सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में मध्य रेलवे ने रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला को रोमांचक मुकाबले में 2-0 गोल से पराजित किया. फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मध्य रेलवे की सुशीला चानू, चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की योगिता बाली और चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मध्य रेलवे की प्रीति दुबे को दिया गया.

वहीं चैंपियनशिप के तीसरे स्थान के खेले गए मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे की टीम उत्तर मध्य रेलवे को 3-1 गोल से पराजित किया. विजेता टीम की ओर से अणिमा मींज, मर्नियालाल मनघाकी एवं सलीमा टेटे ने एक-एक गोल और उत्तर मध्य रेलवे की ओर से गुरजीत कौर ने एक गोल किए. इस मैच में मर्नियालाल मनघाकी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और तीसरे पर रही दक्षिण पूर्व रेलवे की टीम को शशिबाला मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गई.

रांची रेल मंडल की तरफ से ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक कराया गया था, जिसमें कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस मैच को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिला मैच देखने आए खेल प्रेमियों ने कहा कि इस तरह के मैच के माध्यम से लोग काफी मनोरंजन कर पाते हैं. मैच को लेकर रांची रेल मंडल की तरफ से भी सुविधाओं के काफी इंतजाम किए गए थे. दर्शकों के बैठने की क्षमता से लेकर खिलाड़ियों और कोच के लिए बेहतर सुविधा का इंतजाम कराए गए थे.

मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इसाक खान पीसीईई के अध्यक्ष शामिल हुए. इन्होंने दोनों टीमों को बधाइयां दी, जबकि रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस मौके पर पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपोनो, अन्शुता लकरा समेत कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी फाइनल मैच का आनंद उठाते दिखे. मैच के समापन के बाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि रेलवे हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अग्रसर रहता है. खेल में हार जीत होती रहती है. पराजित टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है. सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों के योगदान को रेलवे हमेशा ही सम्मान देता रहा है और आगे भी देता रहेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन और भी कराया जायेगा. नए-नए खिलाड़ियों को मौके दिए जाएंगे ताकि वह अपने हुनर को रेलवे के माध्यम से निखार सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details