झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सरकारी राशन की कालाबाजारी, 435 चावल के बोरे जब्त - रांची में 435 चावल के बोरे जब्त

राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान सरकारी राशन के 430 बोरे चावल के जब्त किए गए. चावल की मात्रा 227 क्विंटल 50 किलोग्राम पाई गई.

सरकारी चावल जब्त
सरकारी चावल जब्त

By

Published : Nov 19, 2020, 9:59 AM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक से बुधवार को 435 बोरा चावल जब्त किया गया. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद शब्बीर अहमद के नेतृत्व में जांच की गई.

इस दौरान एडीएसओ राकेश वर्मा, मार्केटिंग ऑफिसर शंभू नारायण विद्यार्थी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभु नारायण महतो उपस्थित थे.

दरअसल एक स्थानीय व्यक्ति की गुप्त सूचना के आधार पर यह मामला प्रकाश में आया जिसके बाद मनोज पांडे को हेसाग हटिया स्थित गोदाम के समीप ट्रक संख्या CG04 HS 8615 पर लदा 435 बोरा चावल के साथ पकड़ा गया.

चावल की मात्रा 227 क्विंटल 50 किलोग्राम पाई गई. जांच के दौरान इसका कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. सरकारी अनुदानित दर पर दिए जाने वाली चावल को प्लास्टिक के बोरे में रीपैक कर खुले बाजार में ऊंचे दर में मुनाफाखोरी के नीयत से कालाबाजारी करने के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 और भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details