रांची: मानदेय बढ़ोतरी के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 43000 गुरुजी रविवार को परीक्षा देंगे. झारखंड में पारा शिक्षक से सहायक अध्यापक के रूप में जाने जाने वाले शिक्षकों के लिए पहली बार आयोजित हो रही आकलन परीक्षा के जरिए मानदेय बढ़ाने की तैयारी की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने रविवार को राज्यभर के 81 केंद्रों पर इन पारा शिक्षकों की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैक से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 1 से 5 में 36 हजार और 6 से 8 में सात हजार शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल होंगे. ढाई घंटे की होने वाली इस आकलन परीक्षा में शिक्षकों को 150 अंकों की परीक्षा देनी होगी.
Para Teacher Assessment Exam: आकलन परीक्षा की तैयारी पूरी, रांची सहित राज्यभर के 81 केन्द्रों पर 43 हजार पारा शिक्षक देंगे एक्जाम - रांची न्यूज
झारखंड में रविवार को पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में 43 हजार सहायक अध्यापक शामिल होंगे. इसमें सफल होने वालों की मानदेय में वृद्धि की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Para Teachers Assessment Test: अधर में पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा, फिर बढ़ सकती है फार्म भरने की तारीख
आकलन में सफल होने पर बढेगा 10% मानदेय:जैक द्वारा आयोजित हो रही पहली आकलन परीक्षा में सफल होने वाले सहायक अध्यापकों के मानदेय में 10% की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं, जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन और अवसर दिए जाएंगे, लेकिन उनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हो सकेगी. प्रावधान के अनुसार शिक्षकों के लिए कुल 4 आकलन परीक्षा होगी. शिक्षक अगर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उनका एक अवसर समाप्त माना जाएगा.
रांची में दो परीक्षा केंद्र मारवाड़ी कॉलेज और निर्मला कॉलेज में बनाए गए हैं. वहीं, राज्य भर में 81 केन्द्र हैं. परीक्षा ढाई घंटे की होगी और ओएमआर सीट पर ली जाएगी. सहायक अध्यापकों के इस आकलन परीक्षा में भाषा की परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा देना अनिवार्य है. वहीं, हिंदी, संस्कृत, बांग्ला और उड़िया में से किसी दो विषय का चयन करना होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित होंगे जिसके लिए सभी केन्द्रों पर आवश्यक तैयारी के साथ परीक्षा सामग्री पहुंच गई है.