झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी राशन कार्डधारियों पर सरकार शख्त, चलेगा 420 का मुकदमा - रांची न्यूज

फर्जी राशन कार्डधारियों को लेकर सरकार एक्शन में है. ऐसे कार्डधारकों के खिलाफ धारा 420 का मुकदमा किया जाएगा(420 case will filed against fake ration card holders). राज्य की राजधानी रांची से इस मुहिम की शुरुआत हो रही है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने इसे लेकर प्रखंडों को निर्देश जारी कर दिया है.

case will filed against fake ration card holders
झारखंड मंत्रालय

By

Published : Jan 5, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 6:53 PM IST

अल्बर्ट बिलुंग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी

रांचीः राज्य में फर्जी रुप से राशन कार्ड बनाकर गरीबों का सरकारी राशन खाने वाले लाभुकों पर सरकार धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करायेगी(420 case will filed against fake ration card holders). इसकी शुरुआत राजधानी रांची से होगी, जिसको लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों बैठक कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया है. रांची डीसी द्वारा मिले आदेश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने इस दिशा में कदम उठाते हुए सभी प्रखंडों को प्रारंभिक चरण में पांच-पांच ऐसे फर्जी राशन कार्डधारियों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः साइबर क्रिमिनल्स ने झारखंड के सरकारी सिस्टम में लगाई सेंध, जारी किए हजारों फर्जी राशन कार्ड

क्या है मामलाः दरअसल गरीबों को मिलने वाले सरकारी राशन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की शिकायतें डीसी के पास आती रहती हैं. जिसपर संज्ञान लेते हुए डीसी ने जिलास्तर पर बैठक के दौरान यह पाया कि रांची में करीब 9 हजार ऐसे राशन कार्डधारी हैं जिन्होंने पिछले एक साल से अनाज नहीं लिया है, जबकि 6 महीने से राशन नहीं लेने वाले राशनकार्डधारियों की संख्या करीब 32 हजार है. जांच के दौरान इसके पीछे की वजह कार्डधारियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की योग्यता से इतर बताया जा रहा है. यानी आर्थिक रुप से संपन्न होने के बावजूद इन लोगों ने राशन कार्ड सिर्फ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बनाया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग के अनुसार ऐसे लोगों पर भी विभाग की नजर है और जांच में महंगी कार वाले लोग भी राशन लेते पाये गए हैं.


फर्जी राशन कार्डधारियों पर विभाग सख्तःफर्जी राशन कार्ड को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग गंभीर है. इस दिशा में ऐसे राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों की मानें तो फर्जी कार्ड बनाकर ना केवल सरकारी राशन का गलत रुप से उठाव हो जाता है जबकि इसके जरिए कई दूसरे सरकारी लाभ ले लिए जाते हैं. अब तक हजारों कार्ड रद्द किए जा चुके हैं. साल 2020 में भी ऐसे ही ड्राइव चले थे, जिसमें झारखंड के करीब 45000 फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया था. यह मामला तब प्रकाश में आया जब आधार से राशन कार्ड को लिंक करना शुरू हुआ. उस दौरान यह भी पाया गया कि कई जगहों से एक ही आधार संख्या से ऐसे लाभुक कई राशन कार्ड बना कर राशन का उठाव कर रहे थे.

Last Updated : Jan 5, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details