रांची:जिले में कोरोना वायरस को रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियानों के साथ-साथ प्रदेश के नगर निकायों में नागरिक सुविधाओं, पेयजल, साफ सफाई और डोर टू डोर अपशिष्ट प्रबंधन कार्य नियमित रुप से प्राथमिकता के आधार पर चलते रहे. इसको लेकर विभाग सभी नगर निकायों को आवश्यक मदद मुहैया करा रही है.
इसी कड़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 17 नगर निकायों के बीच नागरिक सुविधा मद में पूरे वर्ष खर्च होने वाली राशि का पचास प्रतिशत राशि 41,94,95,858 करोड़ रुपया आबंटित किया. साथ ही साथ विभागीय सचिव के आदेश पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्थापना व्यय के तहत पानी और मल-जल सफाई मद में 20 नगर निकायों के बीच कुल 1,77,31,001 रुपया की राशि आबंटन किया.
उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर राशि को करायें निर्गत
ये वो नगर निकाय हैं जो नागरिक सुविधा मद और जल-मल सफाई मद में 2018-19 में आवंटित राशि को खर्च कर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को सौंप चुके हैं. जो नगर निकाय अबतक इन मदों में प्राप्त वित्तीय वर्ष 2018-19 की राशि के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दे सके हैं. उनको अबतक नई राशि आंबटित नही की गयी है. विभाग की ओर से संबंधित निकायों के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है कि वो पूर्व के खर्च की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर अपने राशि को निर्गत करा सकते हैं.