झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैडमिंटन टूर्नामेंट में राज्य भर के 400 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, जीतने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मौक

रांची बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया. इस टूर्नामेंट में राज्य भर के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

By

Published : Aug 2, 2019, 5:11 PM IST

बैडमिंटन टूर्नामेंट में राज्य भर के 400 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

रांची: 2 से 4 अगस्त तक आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों से 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रांची बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे.

देखें पूरा वीडियो


प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर एसोसिएशन द्वारा तमाम तरह की तैयारी के तहत खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है. इस टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं, राज्य स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागी को मेडल से सम्मानित किया जाएगा.


गौरतलब है कि, रांची बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन वर्ष 2011 में हुआ था उस दौरान एसोसिएशन के पास मात्र 50 खिलाड़ी ही था, लेकिन धीरे-धीरे एसोसिएशन से खिलाड़ी जुड़ते गए और अब इसकी तादाद बढ़ रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details