रांचीः विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सारे राजनीतिक दल अपने पूरजोर ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. इसी सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह सांसद मोतीलाल बोरा ने बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी समेत 40 दिग्गज कांग्रेसी नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका
झारखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सारी पार्टियां तैयारियों में जुट चुकी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस भी सारी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 40 दिग्गज कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार प्रसार में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें- गुमला: बीजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल, रघुवर दास भी रहे मौजूद
इस बाबत जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौबे, गुलाम नबी आजाद समेत डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, भूपेश बाघेल, अशोक गहलोट, तारिक अनवर, ज्योतिराज सिंधिया, टीएस सिंह देव शामिल हैं.
TAGGED:
झारखंड विधानसभा चुनाव