झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

40 लाख स्कूली बच्चे प्रमोट होंगे, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयार किया प्रस्ताव - कोरोना के चलते शैक्षणिक सत्र प्रभावित

झारखंड में पहली से लेकर सातवीं तक करीब 40 लाख बच्चों को प्रमोट किया जाएगा. ये बच्चे परीक्षा दिए बगैर अगली क्लास में पहुंच जाएंगे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसं संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

By

Published : Feb 18, 2021, 3:22 PM IST

रांचीः झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य के पहली से लेकर सातवीं कक्षा तक के लगभग 40 लाख बच्चों को प्रमोट करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इन कक्षाओं के बच्चों के लिए बिना परीक्षा आयोजित किए अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःरेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

राज्य परियोजना परिषद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पहली से लेकर सातवीं तक के बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा .कोविड-19 की वजह से बच्चों की पढ़ाई साल भर ऑनलाइन हो रही है ,लेकिन बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिला है और उन्हें विषयों की जानकारी भी सही तरीके से नहीं मिली है.

ऐसे में अगर उनकी परीक्षा ली गई तो वे पिछड़ जाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने लगभग 40 लाख बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है.

इसके लिए तमाम विषयों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक खास कोर्स भी चलाया जाएगा. इसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा की तैयारी शुरू करते हुए प्रमोट कर दिया जाएगा.

सिलेबस में हो सकती है कटौती

बच्चों को प्रमोट करने के बाद नए सत्र में सिलेबस में भी कटौती की जा सकती है. कई विषयों को हटा दिया जाएगा. जिसकी जरूरत नहीं होती है. इसके लिए शिक्षा विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. जिन विषयों को लेकर परेशानी होगी उन विषयों से जुड़े शिक्षकों की ओर से प्रमोट किए गए विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लासेस भी आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details