रांची: दुर्गा पूजा आते ही सभी पूजा समिति अपने-अपने पूजा पंडालों को खूबसूरत और भव्य रूप देने में लग गए हैं. इसे लेकर कोकर पूजा समिति भी अपने पंडाल को भव्य रूप देने में लगी हुई है.
कोकर दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस बार साल 2013 में केदारनाथ में हुई त्रासदी पर आधारित पंडाल बनाया गया है. कोकर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का कहना हैं कि इस बार यह पंडाल को भव्य रूप देने के लिए बंगाल के चंदन नगर से कारीगरों को बुलाया गया है.