रांचीः शहर को व्यवस्थित करने की दिशा में रांची नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही नगर निगम का रेवेन्यू बढ़े इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत नगर निगम की ओर से 4 लाइसेंसधारी दुकानदारों की ओर से किराया न भरने पर दुकान को सील कर दिया गया है. इसके तहत सिकंदर मकसूद, कासिद अख्तर, ए गनी और रामप्रसाद ठाकुर की दुकान को सील किया गया है.
किराए न भरने पर रांची नगर निगम की कार्रवाई, 4 दुकानें सील
रांची नगर निगम की ओर से आर अली बिल्डिंग के सामने स्थित 4 दुकानों को सील कर दिया गया. लंबे समय से बकाया किराए को लेकर रांची नगर निगम की ओर से दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया था.
इसे भी पढे़ं: अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रवृत्ति घोटाले पर राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में क्या दिया जवाब? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रांची नगर निगम की ओर से इन दुकानदारों को किराया भुगतान करने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया था, जिसके बाद भी दुकानदारों की ओर से किराया जमा नहीं किया गया. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. इस दौरान बाजार शाखा के नगर प्रबंधक, अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से प्रतिनियुक्त रांची नगर निगम के मजिस्ट्रेट, डेली मार्केट थाना की पुलिस और बाजार शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे.