रांची: झारखंड सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं आईपीएस अधिकारी सुमन गुप्ता को रेल आईजी से स्थानांतरित करते हुए आईजी प्रोविजन का पदभार दिया गया है. इसके साथ ही आईपीएस नौशाद आलम को रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
किसको कहां का मिला अतिरिक्त प्रभार
- गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय का भी प्रभार दिया गया है.
- हजारीबाग के डीआईजी अमोल वेनूकांत होमकर को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी का प्रभार दिया गया है.
- जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर ग्रामीण का भी प्रभार दिया गया है.
- चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक समादेष्टा आईआरबी 3 चतरा का भी प्रभार दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:-बीआरओ में काम के लिए दुमका से 12 जून को रवाना होगा मजदूरों का पहला दल, सीएम सोरेन दिखा सकते हैं हरी झंडी