रांचीः कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य और आश्रम विद्यालयों को सीबीएसई ने मान्यता दे दी है. हालांकि अबतक सिर्फ 4 विद्यालयों को ही मान्यता मिली है.14 दूसरे विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में ये सभी विद्यालय झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) से सम्बद्ध है. जिसकी जानकारी विभागीय सचिव हिमानी पांडे ने दी.
फिलहाल, 14 विद्यालय जैक से सम्बद्ध है. विभाग का मानना है कि सीबीएसई से सम्बद्ध होने पर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी निजी स्कूलों के बच्चों से कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे. इधर 10वीं और12वीं में बेहतर परिणाम देने वाले कुल 16 आवासीय विद्यालयों को विकसित किए जाने पर फैसला लिया गया है. ऐसे 16 आवासीय विद्यालय को मॉडल बनाया जाएगा. इन विद्यालयों में पठन-पाठन की तमाम तरह की सुविधाओं के अलावा आवास और भोजन संबंधी जरूरतें पूरी की जाएगी. दरअसल विभाग अपने आवासीय विद्यालयों को मुख्यधारा के साथ जोड़कर बेहतर निजी स्कूलों के समकक्ष लाने की पहल कर रहा है. जिसे लेकर कल्याण विभाग ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-पत्थलगड़ी मामले में बड़े आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, मुख्यालय ने प्रभावित जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट