रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के मामले में चार अलग-अलग एफआइआर दर्ज किए गए हैं. इनमें एक हजार से ज्यादा अज्ञात उपद्रवियों को आरोपी बताया गया है.
पहली एफआइआर में आइपीसी की धारा 186, 188, 189, 270, 353 के तहत केस दर्ज किया गया है. मंगल चौक पर हुई घटना को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है. दूसरी एफआइआर माली टोली चौक पर सीआरपीएफ जवानों पर हमला को लेकर किया गया है, इसमें आइपीसी की धारा 197, 198, 199, 145, 147, 148, 149, 152, 186, 188, 189, 269, 270, 290, 332, 337, 338, 307, 353 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है. तीसरी एफआइआर भट्ठी चौक के पास हुई घटना को लेकर दर्ज की गयी है. जिसमें आइपीसी की धारा 145, 147, 148, 149, 152, 186, 188, 189, 269, 270, 290, 332, 337, 338, 307, 379, 427 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है. जबकि चौथी एफआइआर सेंट्रल स्ट्रीट में हुई घटना को लेकर दर्ज की गयी है. इसमें आइपीसी की धारा 145, 147, 148, 149, 152, 186, 188, 189, 269, 270, 290, 332, 337, 338, 307, 353 और 120 बी लगाई गई है.