रांची: पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सवा करोड़ रुपए की लूट मामले में शामिल चार अपराधियों को रांची के अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अब तक 90 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी रांची के हिंदीपीढ़ी, पुंदाग और चुटिया इलाके से की गई है. सभी अपराधियों के पास से कुछ ना कुछ रकम बरामद की गई है. पुलिस इस लूट कांड में शामिल बाकी अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में शनिवार को पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.
सवा करोड़ रुपये की लूट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, 90 लाख बरामद
रांची में पुलिस ने सवा करोड़ रुपए की लूट मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने अब तक 90 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. रांची के जग्गनाथपुर इलाके में बीते सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे इंडिका कार से आये पांच अपराधियों ने तब लूटपाट कर ली थी.
इसे भी पढे़ं: रांची: सवा करोड़ लूट मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, छह को लिया हिरासत में
करीबी ने ही बनाया लूट का प्लान
मिली जानकारी के अनुसार सवा करोड़ रुपए की लूट की योजना बनाने वाला व्यापारी का ही कोई करीबी दोस्त है. दोस्त ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की थी. फिलहाल पुलिस इस लूट कांड में शामिल दूसरे अपराधियों की भी तलाश में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
रांची के जग्गनाथपुर इलाके में बीते सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे इंडिका कार से आये पांच अपराधियों ने तब लूटपाट कर ली थी, जब कारोबारी और उनके साथ मौजूद कर्मी पैसा लेकर ओडिशा जाने की तैयारी कर रहे थे. लूट के बाद अपराधी कार से खूंटी की ओर भाग निकले. अपराधियों ने इस वारदात को हटिया टीओपी से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा के लिए एसएसपी द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) लगातार छापेमारी कर रही थी. मामले में पुलिस ने खूंटी सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की. इस मामले में लूट की एफआईआर शुभम अग्रवाल के बयान पर दर्ज की गई है.