रांचीः रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मौजूद रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की. डिग्री पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखीं.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मंगलवार को, विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य
29 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिली डिग्री बता दें कि 36वें दीक्षांत समारोह में रांची विश्वविद्यालय के 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गईं. दीक्षांत समारोह में 65 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. 2 हजार 859 को समारोह स्थल में डिग्री प्रदान की गई. जिसमें डीलिट के पांच, पीएचडी के 162, एमफिल के 23, एमसीए के 109, एलएलबी के 20, एमएड के 28, एमएससी के 506, पीडीडीएम के 4, एमकॉम के 356 और एमए के 1533 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.