झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में 36 जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन, जानें क्या है आगे की योजना

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कारण रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से 36 जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन शुरू है. जिसमें 18 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन और 9 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा 9 जोड़ी एचएसपी ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा.

36 trains are running from ranchi rail division
रांची रेल डिवीजन

By

Published : Jun 6, 2021, 11:34 AM IST

रांचीःवर्ष 2021 के अप्रैल महीने में अचानक कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने हाहाकार मचा दिया. धीरे-धीरे ट्रेन परिचालन के लिए पटरी पर आने लगी थी. लेकिन कोरोना की इस लहर के कारण एक बार फिर से ट्रेन यातायात पर प्रभाव पड़ा. अमूमन रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से सामान्य दिनों में 66 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान देश के तमाम रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल के ट्रेनों के पहिए थम गए थे और रेल परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया था. कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने पर धीरे-धीरे रेल परिचालन सामान्य हो रहा था और एक बार फिर ट्रेन परिचालन को 23 से 24 मई के बीच वर्ष 2021 से छूट दी गई. देश भर के विभिन्न रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल में ट्रेन परिचालन की शुरुआत हुई.

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान देंः हटिया-सीएसटी-हटिया स्पेशल ट्रेन चलेगी, छपरा-सिकंदराबाद सप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन भी दौड़ेगी



चलाई जा रही स्पेशल ट्रेने
शुरुआती दौर में सभी एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Train) को स्पेसल कैटेगरी में परिवर्तित कर चलाया जा रहा था. इसमें 18 जोड़ी ट्रेन एक्सप्रेस शामिल है. वहीं 9 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा एचएसपी 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल 36 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रांची रेल मंडल से हो रहा है. एक भी नई ट्रेन की शुरुआत नहीं हुई है.

ट्रेन परिचालन प्रभावित
हालांकि बीच-बीच में इन 36 जोड़ी ट्रेनों में भी रांची रेल मंडल की ओर से कटौती की जा रही है. क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों में अचानक संक्रमण की गतिविधियों के कारण कई राज्यों के रेल मंडल में रेल परिचालन स्थगित कर दिया था. इस वजह से इस मंडल के ट्रेनों पर भी प्रभाव पड़ चुका है. फिलहाल रांची रेल मंडल से स्पेशल-एक्सप्रेस ट्रेन मिलाकर 36 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन लगातार किया जा रहा है. इसमें दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल है. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद सभी ट्रेनों को धीरे धीरे चलाया जाएगा.

केंद्रीय स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद चलाई जाएगी 66 जोड़ी ट्रेन
कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लेकर रांची रेल मंडल सुरक्षात्मक तैयारी कर रहा है. सभी ट्रेनों को आवाजाही से पहले और बाद में सेनेटाइज किया जा रहा. संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही उन्हें स्टेशन से बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है. रांची रेल मंडल की योजना है कि मंडल के सभी ट्रेनों का परिचालन हो, लेकिन केंद्रीय स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद ही परिचालन शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details