झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Panchayat Election 2022: तीसरे चरण में 15376 पदों के लिए 35976 नामांकन - Jharkhand Political News in Hindi

झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुल 35976 नामांकन दाखिल किए गए. आज और कल यानी 4 और 5 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. वहीं, नामांकन वापसी के लिए 6 और 7 मई की तिथि निर्धारित है.

Jharkhand Panchayat Election 2022
Jharkhand Panchayat Election 2022

By

Published : May 4, 2022, 7:16 AM IST

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Jharkhand) के तीसरे चरण में कुल 15376 पदों के विरुद्ध कुल 35976 नामांकन दर्ज किये गये हैं. इस फेज में जिला परिषद सदस्य के 128, पंचायत समिति सदस्य के 1290, ग्राम पंचायत मुखिया के 1047 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12911 पदों पर चुनाव होगा.

इसे भी पढ़ें:झारखंड में पंचायत चुनाव: उम्मीदवार ने कहा- पूरा करेंगी अधूरा काम, लेकिन काम का पता नहीं

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 35976 नामांकन दाखिल हुए हैं. तीसरे चरण में 24 मई को सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़,जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. नामांकन दाखिल होने के बाद 4 और 5 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, उसके बाद 6 और 7 मई को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित है. 9 मई को चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही 24 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतगणना 31 मई को निर्धारित कर रखा है.


नामांकन का आंकड़ा: तीसरे चरण के कुल 15376 पदों में महिलाओं के लिए 8761 पद आरक्षित हैं यानी 56.28 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. वैसे तो थर्ड फेज में राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होगा लेकिन, रांची की बात करें तो इस जिले में चार प्रखंड ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में निर्वाचन कार्य होगा. बात नामांकन की करें तो राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नामांकन की अंतिम तारीख 2 मई तक दाखिल 35976 नामांकन में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 14092 महिलाओं ने नामांकन किया है. वहीं, अन्य के द्वारा 8650 नामांकन दाखिल किया गया है. मुखिया पद के लिए इस चरण में 4003 महिलाओं ने नामांकन किया है वहीं अन्य के द्वारा 3333 नामांकन पर्चा भरे गये हैं. पंचायत समिति सदस्य के पद पर महिला अभ्यर्थियों की संख्या 2868 है जबकि, अन्य की संख्या 2118 है. जिला परिषद सदस्य के पद पर 437 महिलाओं ने नामांकन किया है. वहीं, 475 नामांकन अन्य के द्वारा दाखिल किए गए हैं. आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य की सीट पर पुरुषों के द्वारा नामांकन महिलाओं से अधिक हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details