रांची: नामकुम थाना अंतर्गत लोवाडीह क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति प्रेम सोबित ने आत्महत्या कर ली. पिता का नाम बेंजामिन लकड़ा. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया. वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
तनाव में था व्यक्ति
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से व्यक्ति तनाव में रहता था. शनिवाक को अचानक नाश्ता करके अपने कमरे में चला गया और कुछ घंटों तक युवक जब कमरे से नहीं निकला तो परिजन परेशान हो गए. तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. जहां देखा कि व्यक्ति को फंदे से लटका हुआ है. वहीं आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे नामकुम थाना प्रभारी परिजनों से पूछताछ कर रहे है.