रांचीः34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले (34th National Games Scam) के मुख्य आरोपी आरके आनंद की अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory bail petition) पर रांची व्यवहार न्यायालय में 16 जुलाई को सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई एसीबी की विशेष अदालत (ACB special court) में होगी. पिछले दिनों एजीसी-1 की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने एसीबी की विशेष न्यायालय में हस्तांतरित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- 34th National Games Scam: मुश्किल में आरोपी आरके आनंद, जमानत याचिका ACB की विशेष अदालत में हस्तांतरित
34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये की घोटाला हुआ था. इस घोटाले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, एसएस हाशमी, पीसी मिश्रा, आरके आनंद सहित अन्य के खिलाफ एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की है. एसीबी की जांच में आरके आनंद के खिलाफ सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के पर्याप्त सबूत मिले है. आरके आनंद के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद आरोप-पत्र भी दाखिल कर चुका है.
जमानत याचिका भी हाई कोर्ट ने किया था खारिज
घोटाले के मुख्य आरोपी आरके आनंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दायर की गई थी, जिसपर हाई कोर्ट ने 5 जुलाई को प्राथमिकी निरस्त करने से इनकार कर दिया था. इसके साथ ही आरके आनंद की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया था.
झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत