रांची: रांची विश्वविद्यालय ने 34वां दीक्षांत समारोह को लेकर गोल्ड मेडलिस्ट की सूची जारी कर दी गई है. 67 विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है. 1 मार्च को दीक्षांत समारोह को लेकर तिथि निर्धारित की गई है. ऑफलाइन समारोह में सिर्फ 67 विद्यार्थियों को ही आमंत्रित किया गया है.
34वां दीक्षांत समारोह
इनके अतिरिक्त किसी भी छात्र को ऑफलाइन कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है. दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन को भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बजट संबंधित जानकारी दी है. समारोह में स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 और स्नातक सत्र 2017-20 के टॉपर के बीच गोल्ड मेडल वितरित किए जाएंगे. समारोह में सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा. समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के मोराबादी कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होगा. 34वें दीक्षांत समारोह के मौके पर भी टॉपर, अधिकारी गाउन के जगह भारतीय परिधान में डिग्री और मेडल लेंगे.
बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर
- ऋतिका कुमारी प्रसाद
- बेस्ट मास्टर डिग्री होल्डर इन प्रोफेशनल कोर्सेस - ज्योति कुमारी
- बेस्ट ग्रेजुएट जनरल - अभिषेक कुमार ठाकुर
- बेस्ट ग्रेजुएट इन प्रोफेशनल एंड वोकेशनल कोर्स - राजकुमार मिश्रा
- बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस - अभिषेक कुमार ठाकुर
- बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स सोशल साइंस - आकांक्षा सिन्हा
- बेस्ट ग्रेजुएट इन आर्ट्स ह्यूमैनिटीज - सना परवीन
- बेस्ट ग्रेजुएट इन कोमर्स - ओजस्वी कुमारी
- बेस्ट गेजुएट इन लॉ - शहजादी अंजुम
- बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन - आकांक्षा प्रतिक
- बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग - जया गुप्ता
- प्रेमकुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन बी-कॉम - ओजस्वी कुमारी
- देवीप्रसाद मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन एलएलबी - शहजादी अंजुम,
गोइंदा मिंज - मेमोरियल गोल्ड मैडल सेक्यूरिंग हाईएस्ट मार्क्स इन पीजी हिस्ट्री इन एसटी केटेगरी - जुलियाना हेंब्रम
- डॉ. एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मैडल सेक्यूरिंग हाईएस्ट मार्क्स इन पीजी एन्थ्रोपोलॉजी इन एसटी कैटेगरी - मनीष मिंज
- प्रोफेसर एलसीसीएन शाहदेव गोल्ड मैडल इन सोशल साइंस - आकांक्षा सिन्हा
- डॉ. एसएम प्रसाद गोल्ड मैडल इन फिजिक्स - अनिषा कुमारी
- डॉ. अयोध्या प्रसाद गोल्ड मैडल इन ज्योग्राफी - यूमी हबीबा
- सावित्री देवी मेमोरियल गोल्ड मैडल फॉर एमबीबीएस - समीक्षा सोंथालिया
डॉ. वेरमेश्वर प्रसाद - मेमोरियल गोल्ड मैडल टॉपर इन मेडिसिन - समीक्षा सोंथालिया
- डॉ. अमर कुमार सिंह गोल्ड मैडल फॉर टॉपर इन साइकोलॉजी - महजबीन नियाजी